Holi Milan Samaroh _2024

Case Study Details

Holi Milan Samaroh _2024

यूनिराज एलुमिनी फेडरेशन लौटा रही युवा अल्हड़पन: राजीव अरोड़ा

यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के पूर्व स्कॉलर्स की संस्था यूनिराज अलुमिनी फेडरेशन का संगीतमय होली मिलन समारोह कल संपन्न हुआ।फेडरेशन के फाउंडर चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा संगीतमय होली मिलन कार्यक्रम में अनेकों वरिष्ठ पूर्व स्कॉलर्स की उपस्थिति और उनके एनर्जी स्तर ने उनके युवा अल्हड़पन को पुन जीवित कर दिया। गौरतलब है यूनिराज के संगीतमय होली मिलन कार्यक्रम में 50/60/70 के दशक के अनेकों स्कॉलर्स ने होली के पारंपरिक और फिल्मी गानों पर जम के डांस और धमाल किया। कार्यक्रम की शुरुआत  मौजूदा वाइस चांसलर अल्पना कटेजा, फाउंडर डायरेक्टर आलोक गुप्ता, नितिन शारदा भगेरिया, वरिष्ठ स्कॉलर्स एन के जैन, सुधीर माथुर, फेडरेशन के पदाधिकारी अनिल गोयल, बसंत जैन, गिरिराज शर्मा, संजय झांवर, प्रतिभा शर्मा इत्यादि ने गणेश पूजन एवम गणपति वंदना से की। कार्यक्रम में डॉ के एल जैन, डॉ प्रकाश चबलानी के गाए पुराने गीतों ने युवा दिलों की धड़कन बढ़ा दी। फेडरेशन के मुख्य सचिव एडवोकेट यशस्वी शर्मा और देवेंद्र शर्मा, नेमि चंद गुप्ता ने बताया चेयरमैन राजीव अरोड़ा के प्रयासों से गठित इस फेडरेशन के प्रति पुराने स्कॉलर्स की जुड़ने की संख्या में तेजी से इजाफा होने की शुरुआत अब हो चुकी है, और निकट भविष्य में आजीवन सदस्य संख्या में भारी इजाफा होगा। ज्वाइंट सेक्रेटरी अंकुर गर्ग वित्त सचिव राजीव गुप्ता ने सभी आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Have Any Questions? Call Us Today! +91 9314512939